गृहमंत्री अमित शाह एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
अगला मुख्यमंत्री को लेकर एनडीए में मंथन जारी
आगामी विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। एक टीवी इंटरव्यू में जब अमित शाह से अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, मुख्यमंत्री का फैसला एनडीए विधायक दल करेगा, मैं कौन होता हूं किसीको मुख्यमंत्री बनाने वाला। इस बयान से अटकलें लगाई जा रही हैं कि नीतीश कुमार अगली बार मुख्यमंत्री नहीं बन सकते।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उम्र और स्वास्थ्य कारणों के चलते मन बना लिया है कि अगली बार वे मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। हालांकि, अमित शाह से मुलाकात के दौरान उन्होंने अपने संभावित उत्तराधिकारी का संकेत दे दिया होगा। नीतीश कुमार की छवि अब भी भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है, और उनके सुझाव के आधार पर ही मुख्यमंत्री पद के लिए रास्ता साफ हो सकता है।
अमित शाह ने यह भी कहा कि भाजपा अपने सहयोगी दलों का सम्मान करती है और मुख्यमंत्री का निर्णय चुनाव परिणाम आने के बाद सभी घटक दलों की सहमति से लिया जाएगा। पिछले 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू को अपेक्षाकृत कम सीटें मिली थीं। उस समय नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनने से इनकार कर दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष आग्रह पर उन्होंने पद स्वीकार किया था।
बिहार विधानसभा चुनाव में यदि एनडीए की सरकार बनेगी तथा भाजपा बड़ा दल उभरकर सामने आयेगी, तो निश्चित रूप से भाजपा मुख्यमंत्री पद आपने पास रखेगी। लेकिन फिलहाल किसी नाम की घोषणा नहीं कर रही है, जिससे गठबंधन में तालमेल बना रहे। भाजपा फैसला एनडीए विधायक दल पर छोड़ रही है, ताकि सहयोगियों की राय लेकर ही अगला नेता का चयन होगा। नीतीश कुमार अपना उम्र व स्वास्थ्य का हवाला देकर संभावित मुख्यमंत्री का नाम आगे बढ़ा सकते हैं जैसे विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, संजय झा आदि। भाजपा को नीतीश का समर्थन जरूरी है, क्योंकि उनके पास अभी भी सामाजिक और राजनीतिक स्वीकार्यता है। अगर एनडीए सत्ता में आती है, तो मुख्यमंत्री का चेहरा सीटों के अनुपात, नीतीश कुमार की भूमिका, और सभी घटक दलों की सहमति से तय होगा। भाजपा भले ही प्रमुख भूमिका में नजर आए, पर नीतीश कुमार की छवि और सुझाव निर्णायक रहेंगे।
Chose One of the Following Methods.
Sign in Using Your Email Address
Allow Election Mantra to send latest news notifications.