BJP के अंदरूनी कलह पर अखिलेश का तंज, केशव ने दिया तगड़ा जवाब- "हम 2027 में दोहराएंगे 2017, मुगालते में न रहें सपा बहादुर"

सपा नेता अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, "केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली का मोहरा बन गये हैं। राज्य में भ्रष्टाचार इसलिए उजागर हो रहा है क्योंकि मौर्य जैसे कुछ लोग ‘दिल्ली के वाई-फाई’ के ‘पासवर्ड’ बन गए हैं।"

BJP के अंदरूनी कलह पर अखिलेश का तंज, केशव ने दिया तगड़ा जवाब- "हम 2027 में दोहराएंगे 2017, मुगालते में न रहें सपा बहादुर"

यूपी के पूर्व सीएम और सपा नेता अखिलेश यादव और मौजूदा डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्या। (फोटो- सोशल मीडिया)

यूपी में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के अंदर चल रहे आंतरिक संघर्ष को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव लगातार तंज कस रहे हैं। वह कभी सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर कमेंट करते हैं, तो कभी मोदी सरकार पर बोल रहे हैं। दरअसल इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीटें कम होने और विपक्ष की बढ़ने से विरोधी दलों के नेताओं में उत्साह ज्यादा है। हाल ही में बीजेपी की यूपी इकाई की समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच वैचारिक मतभेद को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कई बार तंज भेरे  कमेंट किये हैं।

हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, "केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली का मोहरा बन गये हैं। राज्य में भ्रष्टाचार इसलिए उजागर हो रहा है क्योंकि मौर्य जैसे कुछ लोग ‘दिल्ली के वाई-फाई’ के ‘पासवर्ड’ बन गए हैं। क्या सरकार ऐसे चलेगी? दिल्ली वाले किसी से मिलते हैं, तो अ़ब लखनऊ वाले भी लोगों से मिलने लगे हैं।"

उनके इस बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा, “कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी भाजपा को लेकर ग़लतफ़हमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने, अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें। बीजेपी 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है खिलेगा, खिलता रहेगा।”  उन्होंने अखिलेश यादव के लिए कहा, "जनता से झूठ बोलकर लोकसभा चुनाव 2024 में मिली सफलता से वह गुब्बारे की तरह फूल गए हैं। उन्हें 2014, 2017, 2019 और 2022 (लोकसभा और विधानसभा चुनावों) में सपा की पराजय याद रखनी चाहिए। 2027 में 2017 दोहरायेंगे।"

उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने राज्य की 403 सीट में से 325 सीट पर जीत दर्ज की थी जबकि सपा 47 सीट पर सिमट गई थी। वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन किया था जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत प्राप्त किया था।

केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा, "कांग्रेस के मोहरा सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव जी 2027 में पराजय निश्चित देख अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।"

0 Comments

Leave a Reply