चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि आंध्र प्रदेश में मोदी की रैलियों की वजह से टीडीपी को लोकसभा चुनाव में 16 सीट जीतने में मदद मिली।
चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार ने कहा कि वे नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर का्म करेंगे। (Photo- Social Media)
बीजेपी के प्रमुख सहयोगी दल तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री तथा जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेता के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया। नायडू ने इस अवसर पर क्षेत्रीय आकांक्षाओं और राष्ट्रीय हितों का संतुलन बनाकर चलने की जरूरत बताई।
एनडीए संसदीय दल की बैठक में सहयोगी दल जनता दल-सेक्यूलर के नेता एच डी कुमारस्वामी, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी समेत अन्य सहयोगी नेताओं ने मोदी को एनडीए का नेता चुनने के वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का समर्थन किया। नायडू ने इस अवसर पर कहा, ‘‘समाज के सभी वर्गों के समग्र विकास के लिए क्षेत्रीय आकांक्षाओं और राष्ट्रीय हितों का संतुलन बनाते हुए चलना होगा।’’
उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में मोदी की रैलियों की वजह से टीडीपी को लोकसभा चुनाव में 16 सीट जीतने में मदद मिली। नायडू ने कहा, ‘‘आज भारत के पास सही समय पर सही नेता हैं, जो नरेंद्र मोदी हैं। यह भारत के लिए बहुत अच्छा अवसर है। अगर अब मौका गंवा दिया तो हमेशा यह बात खलेगी। इसलिए आज हमारे पास शानदार अवसर है।’’ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास जताया कि मोदी बड़े स्तर पर भारत का विकास करेंगे और बिहार पर भी ध्यान देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि मोदी भारत का विकास करेंगे और हम हर दिन तहेदिल से उनका समर्थन करेंगे।’’
नीतीश ने कहा कि उनकी पार्टी मोदी के कार्यकाल में हर दिन बीजेपी के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘बिहार के सभी लंबित काम किए जाएंगे। बहुत अच्छी बात है कि हम सब साथ आए हैं और हम सब आपके साथ मिलकर काम करेंगे। हम सब आपके नेतृत्व में काम करेंगे।’’ बिहार के मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मैंने देखा कि कुछ लोग चुनाव जीत गए और अनर्गल बातें कर रहे हैं। उन्होंने कुछ काम नहीं किया, कभी देश की सेवा नहीं की। अगली बार जब आप जीतेंगे तो वे सभी हार जाएंगे।’’
Chose One of the Following Methods.
Sign in Using Your Email Address
Allow Election Mantra to send latest news notifications.