बीजेपी और इनैलो दोनों की प्रतिक्रिया से स्पष्ट है कि विपक्षी गठबंधन को लेकर सवाल लगातार उठ रहे हैं, और आगामी लोकसभा चुनावों में इसका असर देखने को मिल सकता है।
अभय चौटाला और तरुण चुघ। (Image- फेसबुक)
हरियाणा की राजनीति में लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सहयोगी रहे इंडियन नेशनल लोकदल (इनैलो) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। इनैलो ने कांग्रेस की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन से जनता का विश्वास उठ चुका है।
मंगलवार को न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में इनैलो नेताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिस गठबंधन पर भरोसा किया गया था, वह अब जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। इनैलो नेताओं ने आरोप लगाया कि अगर बीजेपी को सत्ता से बाहर करना प्राथमिकता होती, तो कांग्रेस को गठबंधन के तहत चुनाव लड़ना चाहिए था। लेकिन इसके बजाय, कांग्रेस की रणनीति ने कहीं न कहीं बीजेपी को फायदा पहुंचाने का काम किया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने भी विपक्षी गठबंधन पर कड़ा प्रहार किया। जम्मू में मंगलवार को उन्होंने कहा कि देश की जनता ने इंडिया गठबंधन को पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को उनकी पार्टी, विपक्षी गठबंधन और देश के लिए "बोझ" करार दिया।
बीजेपी कार्यालय त्रिकुटा नगर में मीडिया से बातचीत करते हुए चुघ ने कहा, "कांग्रेस के पास न तो सक्षम नेतृत्व है और न ही कोई स्पष्ट दृष्टिकोण। इंडिया गठबंधन ऐसे दलों का समूह है, जो हमेशा अलग-अलग विचारधाराओं के कारण एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते रहे हैं। यह गठबंधन भ्रष्टाचार और वंशवादी राजनीति को छिपाने के लिए बनाया गया है, ताकि उनके ‘युवराज’ और ‘युवरानी’ को सत्ता तक पहुंचाया जा सके।"
तरुण चुघ ने आगे कहा कि जनता ने इस गठबंधन को लगातार खारिज किया है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा और महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी इस गठबंधन को करारी शिकस्त मिली है। चुघ ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इंडिया गठबंधन के घटक दलों से 1.46 लाख अधिक वोट हासिल किए थे, जो इस गठबंधन की गिरती साख को दर्शाता है।
Chose One of the Following Methods.
Sign in Using Your Email Address
Allow Election Mantra to send latest news notifications.