ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने बुधवार को इजराइल से हमास नेता इस्माइल हनियाह की मौत का बदला लेने का संकल्प लिया। खामेनेई ने कहा कि ईरान की राजधानी तेहरान में तड़के हुए हवाई हमले में इस्माइल हनियाह के मारे जाने के बाद इजराइल ने "अपने लिए कठोर सजा खुद तैयार कर ली है।" उन्होंने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा, ‘‘उसका बदला लेना हमारा कर्तव्य है। हनिया हमारी सरजमीं पर एक प्रिय मेहमान थे।’’
30 जुलाई, 2024 को ईरान की राजधानी तेहरान में राष्ट्रपति कार्यालय में हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हनीया (बाएं) के साथ ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान (दाएं)। (फोटो- सोशल मीडिया)
ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद हमास नेता इस्माइल हनियाह (Ismail Haniyeh) की हत्या कर दी गई। ईरान और उग्रवादी समूह हमास ने बुधवार तड़के यह जानकारी दी। हमास ने अपने राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख की मौत के लिए इजरायल के हवाई हमले को जिम्मेदार ठहराया। वहीं, ईरान के अर्धसैनिक बल ‘रिवोल्यूशनरी गार्ड’ ने कहा कि वह इस्माइल हनियाह की हत्या की जांच कर रहा है। उसने यह नहीं बताया कि हत्या कैसे हुई और इस्माइल हनियाह को किसने मारा। फिलहाल किसी ने भी हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इसका शक इजरायल पर है, जिसने सात अक्टूबर को देश में हुए अप्रत्याशित हमले को लेकर इस्माइल हनियाह और हमास के विभिन्न कमांडरों को मारने का संकल्प लिया था।
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने बुधवार को इजराइल से हमास नेता इस्माइल हनियाह की मौत का बदला लेने का संकल्प लिया। खामेनेई ने कहा कि ईरान की राजधानी तेहरान में तड़के हुए हवाई हमले में इस्माइल हनियाह के मारे जाने के बाद इजराइल ने ‘‘अपने लिए कठोर सजा खुद तैयार कर ली है।’’ उन्होंने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा, ‘‘उसका बदला लेना हमारा कर्तव्य है। इस्माइल हनियाह हमारी सरजमीं पर एक प्रिय मेहमान थे।’’
इजरायल ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हमास ने बताया कि इस्माइल हनियाह समूह के अन्य अधिकारियों और हिजबुल्ला तथा सहयोगी समूहों के अन्य अधिकारियों के साथ ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए तेहरान में था। उसने बताया कि इस्माइल हनियाह तेहरान में अपने आवास पर यहूदी हवाई हमले में मारा गया। हमास ने एक बयान में कहा, ‘‘हमास फलस्तीन के महान लोगों और अरब तथा इस्लामिक देशों के लोगों तथा दुनियाभर के सभी आजाद लोगों के लिए भाई इस्माइल हनियाह को शहीद घोषित करता है।’’ हमास के अधिकारियों ने अभी इस पर और कोई टिप्पणी नहीं की है। वेस्ट बैंक में फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने इस्माइल हनियाह की हत्या की निंदा करते हुए इसे ‘‘कायरतापूर्ण कृत्य और खतरनाक घटनाक्रम’’ बताया।
इस्माइल हनियाह ने 2019 में गाजा पट्टी छोड़ दी थी और कतर में निर्वासन में रह रहा था। गाजा में हमास का शीर्ष नेता येह्या सिनवार है, जिसने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमले की साजिश रची थी। इस हमले में 1,200 लोग मारे गए थे और करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था। अप्रैल में गाजा में इजरायल के हवाई हमले में इस्माइल हनियाह के तीन बेटे और चार पोते-पोती मारे गए थे। इस्माइल हनियाह की हत्या ऐसे वक्त में हुई है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन हमास और इजरायल को एक अस्थायी संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई संबंधी समझौते पर राजी करने का प्रयास कर रहा है। अभी व्हाइट हाउस ने इस्माइल हनियाह की हत्या पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इस बीच, इराक की ‘पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज’ ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम बगदाद में एक अड्डे पर मंगलवार रात को हुए हमले में कताइब हिजबुल्ला मिलिशिया के चार सदस्य मारे गए। पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज, ईरान समर्थित मिलिशिया का एक गठबंधन है। समूह ने इस हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है।
Chose One of the Following Methods.
Sign in Using Your Email Address
Allow Election Mantra to send latest news notifications.